Showing posts with label उंटारी रोड. Show all posts
Showing posts with label उंटारी रोड. Show all posts

कार दुर्घटनाग्रस्त, किशोरी घायल

No comments

16 October 2019



पलामू : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सतबहिनी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का चालक नशे में था. और वह तेज गति से कार चला रहा था.दुर्घटना के समय कार में चालक सहित चार लोग सवार थे. हलाकि इस घटना में एक छोटी बच्ची को ही मामूली चोट आयी है. सूचना मिलने पर उंटारी रोड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कराने के बाद कार को अपने कब्जे में ले लिया है.

मतदान बूथ स्थानांतरित करने पर ग्रामीण नाराज, BLO को लौटाया मतदाता पहचान पत्र

No comments

13 October 2019

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के बिरजा गांव के 962 मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी इस गांव के मतदाताओं ने अपना मतदान नही किया था. बिरजा के मतदाता मतदान केंद्र के स्थानांतरण के विरोध स्वरूप यह निर्णय लिया है.


यहां उल्लेखनीय है कि बिरजा गांव में मतदान केंद्र (संख्या 150) 1960 से स्थापित था. लेकिन पिछले लोस चुनाव से पूर्व इस मतदान केंद्र का कुल्ही गांव के मतदान केंद्र (संख्या 186) में विलय कर दिया गया है. जबकि बिरजा गांव में 962 मतदाता है और कुल्ही गांव में मतदाताओं की संख्या मात्र 360 है. इसके बावजूद भी मतदान केंद्र का कुल्ही गांव में विलय कर दिया गया.इसी बात से बिरजा गांव के मतदाता आक्रोशित है. बिरजा गांव में मतदान केंद्र पुनः स्थापित कराने की मांग को लेकर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के अलावा आमरण अनशन भी कर चुके है. लेकिन मतदान केंद्र का पुनः स्थापना बिरजा में नही हो पया है. जिससे आहत बिरजा गांव के मतदाताओं ने अपना पहचान पत्र भी बीएलओ को लौटा दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि बिरजा से कुल्ही की दूरी तीन किलोमीटर से भी ज्यादा है.वहां आने-जाने का भी कोई साधन नही है. पैदल आना-जाना भी काफी कठिन है. ग्रामीणों ने इस सम्बंध में पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर मतदान केंद्र को पुनः बिरजा गांव में ही स्थापित करने की मांग की है.मौके पर शिव शंकर चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, बिमल चौधरी, नानू चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, देवेंद्र चौधरी, शिव कुमार चौधरी, विजय मेहता, शंकर चंद्रवंशी, बिंदा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

आहर में नहाने गए किशोर डूबा, हुई मौत

No comments

10 October 2019

पलामू : उंटारी रोड थाना अंतर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत के छतरपुर गांव के ददन रजवार के 10 वर्षीय पुत्र भोला की मौत नहाने के क्रम में आहर में डूबने से हो गयी है. घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. गांव के चार लड़कों के साथ मृतक किशोर दर्जिनियाँ आहर में नहाने गया था.


नहाने के क्रम में मृतक अधिक पानी में चल गया.उसे डूबते देख अन्य लड़के पानी से बाहर आकर शोरगुल मचाया. आसपास से गांव के लोग शोरगुल सुन जमा होकर उसे किसी तरह बाहर निकला लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी.

मृतक की माँ और उसके परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. अचानक हुई घटना से गांव में कोहराम सी मच गई है. वहां के मुखिया अनिता देवी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाई है.

आकाशीय बिजली गिरा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

No comments

04 October 2019

पलामू : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेपुरा गांव मे बज्रपात से दो किशोर गंभीर रूप से घायल है.घटना शुक्रवार कि दोपहर दो बजे कि बतायी जा रही है. पांडेपुरा गांव के जमुना चौधरी व सविता कुमारी दोनो गाय-बैल चराने के लिये अपने घर के बाहर गये थे. तभी अचानक गरजन के साथ तेज बारिश होने लगी. जमुना व सविता छतरी के नीचे खड़े रह गये. उसी बीच बज्रपात कि घटना हो गयी.


जिसमें फेकनडीह निवासी बबलू चौधरी का 20 वर्षीय बेटा जमुना चौधरी उर्फ राहुल व रामचंद्र रजवार के 17 वर्षीय बेटी सविता कुमारी उर्फ सोनी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने तत्काल जमुना व सविता को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां दोना घायलों का इलाज चल रहा है.


प्रखंड के स्कूलों में धूम धाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, बच्चो ने प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया संकल्प

No comments

02 October 2019

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को गांधी जयंती मनाई गई. छात्रों ने स्वच्छता अभियान, गीत-गायन, नृत्य, नाटक, पेंटिंग, निबंध आदि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का अपना परिचय दिया. साथ ही छात्रों ने गांधी जी के जीवन के बारे में भी जाना.


राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छात्रों को स्वच्छता के बारे में बताया. प्रधानाध्यापक विजय यादव ने छात्रों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया. और बच्चो ने संकल्प लिया की प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे.


राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदुमा में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई. प्रधानाध्यपक जोगिंद्र चौधरी ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला. एवं सह शिक्षक अजीत कुमार ने बताया की प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने से सभी नागरिक सवस्थ रहेंगे.
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगढ़ में गांधी जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा कर रैली निकाली गई. सह शिक्षक राजेश मिश्रा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. प्रधानाचार्या कृष्णा राम ने सभी छात्रों को गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. एवं बच्चो ने आस पास के सभी प्लास्टिक व कचड़ा को चुनकर डस्टबिन में जमा किया.


गांधी+2 विद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षकों और छात्रों ने साफ-सफाई की. मौके पर प्रधानाध्यापक बृहस्पत कुमार चौबे ने सभी शिक्षक व छात्रों के साथ संकल्प लिया की प्लास्टिक का उपयोग कभी नहीं करेंगे प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे.
प्रखंड के सतबहिनी छतरपुर लहर बनजारी जोगा बिरजा कुल्ही जमडीहा देवडर मुर्मा कला पांडेपूरा में गांधी जी के 150वां जयंती मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शामिल रहे.


विद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर चला जागरूकता, बहिष्कार का लिया शपथ

No comments

28 September 2019


पलामू : उंटारी रोड प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगढ के प्रांगण में प्लास्टिक पॉलोथिन के नुकसान को लेकर शिक्षकों ने बच्चों व ग्रामीणों के बीच जागरूक किया.


सम्बोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्लास्टिकों में ऐसे रसायनिक तत्व मिले होते है की वर्षो - वर्ष जमीन में दबे होने के वावजूद उसे सड़ने या गलने नहीं देती साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति छीन लेती हैं, हम बाजार से सिंगल यूज़ प्लास्टिकों में सब्जियाँ तथा खाद्य पदार्थ लाते है बाद में उन्हीं प्लास्टिकों में सब्जियों के छिलके तथा खाद्य पदार्थ हमारे द्वारा यत्र तत्र फेक दिया जाता है. खाद्य सामग्रियों  के साथ दुधारु पशुएं इसे भी खा जाती हैं जिससे उनका दुध जहरीला हो रहा है. ऐसे पशुओं से प्राप्त दुध मानव  शरीर से रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक कश क्षमता छीन लेतीं हैं यह मैं नहीं कह रहा बल्कि विज्ञान कहता हैं.

यही कारण है कि पुरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में मुहीम चल रही है. इस मुहीम को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
विद्यालय के बच्चों ने भी प्रधानाध्यापक कृष्णा राम तथा सहयोगी शिक्षिका ममता पांडेय के नेतृत्व में इस मुहीम में भाग लेते हुए जिला जल एवं स्वच्छता विभाग के आदेश के आलोक में आज विद्यालय के आस पास के प्लास्टिकों को इकठ्ठा कर एक निश्चित स्थान पर इकठ्ठा किया साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार की भी शपथ ली. बच्चों ने बालसंसद के नेतृत्व में दो अक्टुबर तक नित्यप्रति सुबह के समय में अपने घर के आस पास से प्लास्टिक इकठ्ठा कर विद्यालय लाने का भी निर्णंय लिया.

मूसलाधार बारिश से ध्वस्त हुआ कच्चा मकान, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

No comments

27 September 2019

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड अन्तर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत के भदूमा गांव में मूसलाधार बारिश से दिनेश दिक्षित नामक व्यक्ति का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.


ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश दिक्षित बीपीएल कार्डधारी है. लेकीन आज तक इन्हे किसी तरह के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. हालांकि, दिनेश दिक्षित अपने पूरे चार परिवार के साथ किसी तरह से इस कच्चे घर में जिंदगी गुजर- बसर किया करता था.
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण अचानक शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पूरा घर धराशाई हो गया. घर ध्वस्त होने से दिनेश दिक्षित का परिवार बाल-बाल बच गया. लेकिन घर में रखा सामान मट्टी के मलवा में दब गया. फिलहाल घर ढह जाने से दिनेश दिक्षित का समस्त परिवार अपने चाचा देवेन्द्र दिक्षित के घर में पनाह लिया हुआ हैं.

लिंक फेल होने से 4 दिनों से बैंक में लटक रहा ताला, लाखों का नुकसान

No comments

25 September 2019

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक चौथे दिन भी निरंतर बंद रहा. बैंक का लिंक फेल होने के कारण ग्रामीण बैंक में बीते शनिवार से ताला लटका हुआ है. जिसके चलते आम लोगो के साथ- साथ बैंकिंग कार्यो में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बैंकिंग क्षेत्र में बैंक को प्रतिदिन लाखो का नुकसान भी हो राह है. 
 

शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि बैंक में लगे सेट-अप-बॉक्स में आयी तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति उतपन्न हुयी है. उसको सुधारने में इंजीनियर लगे हुये है. उम्मीद है कि जल्द उसे सुधार लिया जायेगा और बैंक पूर्ण रूप से काम करने लगेगा.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo